Tuesday 24 July 2012

" वास्तु ऊर्जा और उसके लाभ "

A HEALFEEL UNIVERSE


 " वास्तु ऊर्जा और उसके लाभ "

वास्तु ऊर्जा से भरपूर घर हो या फ्लेट्स , दूकान हो या ऑफिस , सिनेमा हॉल हो या मॉल , फैक्ट्री हो या कारखाना इत्यादि इन सब पर इतना मधुर , आत्मा को सुहाना लगने वाला , रोम रोम में सकारात्मक वाइब्रेशन , मंत्र मुग्धमयी  वातावरण हो जाता है की वहां पर सब कुछ अच्छा लगता है हाई एनर्जी  का प्रवाह जिसमे सब कुछ त्वरित गति से दिमाग , शरीर और आत्मा में स्पंदन होने लगता है . वास्तु ऊर्जा का सही स्वरुप यही है ।


1) वास्तु ऊर्जा का प्रवाह सही होने पर स्वास्थ्य अच्छा रहता है ।


2) वास्तु ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बहते रहने से काम करने में मन लगता है ।


3) वास्तु  दोष न होने पर वो जगह अत्यंत प्रिय , मधुर , और रमणीय लगती है ।


4) वास्तु ऊर्जा का प्रवाह सही होने पर बच्चे पढाई में अच्छे नंबर लेकर आते है तथा उनका मन बाहरी चीजो में नहीं भटकता है ।


5) बेवजह मन का भटकना , मन में अजीब सी बैचनी , धैर्य का अभाव , हीन भावना , जरुरत से ज्यादा से सोचना , अपने आपको गलत समझते रहना इस प्रकार की तकलीफों का भी निवारण वास्तु ऊर्जा से  होता है साथ ही साथ यह बिखरे रिश्तों में मधुरता लाता है ।


6) वास्तुमयी जीवन अँधेरे  से उजाले की ओर लेकर जाता  है ।


7) शांत जीवन बनाने में और  आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करने में वास्तु ऊर्जा का बहुत बड़ा योगदान रहता है ।


8) कैरिअर से परेशान लोग इस ऊर्जा का लाभ  अच्छे और योग्य वास्तु एक्सपर्ट से सलाह लेकर अपने घर या ऑफिस में वास्तु ऊर्जा का प्रवाह बढ़ा सकते है ।


9) बिजनेस में अकारण हानि में भी वास्तु ऊर्जा  का लाभ लेकर इस समस्या से निदान पा सकते है ।


10) सही वास्तु ऊर्जा से शादी के विलम्ब  में जिन नवयुवको / नवयुवतियों  को तकलीफ आती हो उस से निदान पा सकते है ।


11) वास्तु ऊर्जा से भरे घर या ऑफिस या कोई स्थान को काफी भाग्यशाली माना जाता है ।


12) वास्तु ऊर्जा हर तरह के विकास में सहायक सिद्ध होती है और इस से जीवन मनोरम , अति उत्तम बन जाता है ।


13) यादशक्ति और आत्मविश्वास को बढ़ाने में वास्तु ऊर्जा काफी सहायक रहती है ।


14) अच्छे और मनचाहे संजोग पाने के लिए वास्तु ऊर्जा का काफी योगदान रहता है ।


15) वास्तु ऊर्जा एक प्राकृतिक ऊर्जा है इसे समयसर वास्तु ऊर्जा एक्सपर्ट से मिलकर अपने स्थान पर बनाये रखे , इस से जीवन में ताज़गी आती है  शांति , सुखमयी  , समृधि और 
 मंगलमयी वातावरण बनता है ।


A HEALFEEL UNIVERSE





जीवन को समझ कर जीने में और सिर्फ जीने में काफी अंतर है ... जीवन को समझकर जीया जाए तो जीवन स्वर्ग बन जाता है |










No comments:

Post a Comment